अयोध्या फैसला आने के बाद बढ़ाई गई आजमगढ़ की सुरक्षा, कंट्रोल रूम से हर थाने पर नजर…

Riport- SANDEEP SRIVASTAV

आजमगढ़- आजमगढ जिले में शहर से लेकर गांवों तक सुरक्षा के चाक चैबंद इंतजाम किये है। जिला मुख्यालय पर बने कन्ट्रोल रूम में अधिकारी बैठ कर लगातार हर थाना क्षेत्रो की मानिटरिंग कर रहे। वही अयोध्या में राम मंदिर फैसले की सुनाई के बीच नगर में सड़के सूनी पड़ी है।

वही अधिकारी लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे है । आजमगढ़ नगर के हर चटटी चैराहे पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात है। रोज की तहर नगर के शिब्ली कालेज, पहाड़पुर, तकिया कोट किला पर आमतौर पर नगर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है ।

यहां सुबह से लेकर देर रात तक काफी भीड़ रहती है ।लेकिन राम मंदिर पर आ रहे फैसले को देखते हुए यहां भीड़ नदारत है। सड़को पर इक्का दुक्का वाहन चल रहे। केवल पूरे इलाके में पुलिस, अर्ध सैनिक बलों के जवान और अधिकारी दिखाई दे रहे है ।

अयोध्या फैसले पर आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के महासचिव हाजी सलीस ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय ने बताया कि पूरे जिले में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये। हर चटटी चैराहे पर पुलिस बल तैनात है। कन्टोल रूम से लगातार हर क्षेत्रों की मानिटरिंग की जा रही है।

LIVE TV