अयोध्या फैसले पर आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के महासचिव हाजी सलीस ने कही ये बात

Riport- VIKASH SOLOMON

कानपुर – अयोध्या मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की खंडपीठ द्धारा ऐतिहासिक फैसला सुनाए जाने पर मुस्लिम समुदाय ने ख़ुशी ज़ाहिर करी है | आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउन्सिल के महासचिव हाजी सलीस का कहना है कि हिन्दुस्तान में हिन्दू मुस्लिम के बीच जो नफरत का बीज अंग्रेजो ने बोया था,उसको सबसे बड़ी अदालत ने इस विवाद को ख़त्म किया है |

अब नफरत की सियासत को बंद करना चाहिए और राम मंदिर व बाबरी मस्जिद पर सियासत बंद होनी चाहिए | मुल्क को 21वी सदी में दुनिया की कयादत के लिए आगे बढ़ाने के लिए अब सबको प्रयाश करना चाहिए | हर हिंदुस्तानी को इबादत करने का प्राइवेट हक़ सविंधान में दिया गया है |

इसको राष्ट्र धर्म या समाज धर्म बनाने का प्रयाश ना किया जाए | राम मंदिर मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट ने ख़त्म किया है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते है | जिनके हक़ में फैसला गया है उनको भी मुबारकबाद देते है,लेकिन अब वो राम के सिद्धांतो पर चले और रावण के क्रेज से परहेज करे |

अब मिनटों में दूर करे आंखो के नीचे डार्क सर्कल को , अपनाएं ये घरेलु नुस्खे…

राम के सिद्धांत न्याय प्रेम और त्याग का नाम है राम किसी के जिलादारी करने का नाम नहीं है | कानपुर के मुसलमान भी मुबारक बाद के पात्र है जिन्होंने इतने बड़े फैसले के बाद सब्र तहम्मुल के साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया है | उन्होंने जिला प्रशाशन व मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार से चौकसी बरती है इसलिए वो बधाई के पात्र है |

LIVE TV