अयोध्या दौरे पर राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन, परिसर का लेंगे जायजा

राममंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा सोमवार को अयोध्या दौरे पर जाने वाले हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी व राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदेन सदस्य अनुज झा के अनुसार दी गयी है। उन्होंने मीडिया को बताया कि नृपेंद्र मिश्र कल सोमवार 7 सितंबर को अयोध्या पहुंचेंगे।

चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व अन्य सदस्यों से मुलाकात करेंगे। इसी के साथ वह नीव खुदाई से पहले परिसर का जायजा भी लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नृपेंद्र मिश्रा का पूरा फोकस राम मंदिर की नींव की खुदाई की तैयारी के साथ ही आधुनिक अयोध्या के ब्लूप्रिंट पर होगा। ज्ञात हो कि राम जन्मभूमि मंदिर की नींव की मृदा परीक्षण रिपोर्ट आईआईटी चेन्नई से आ चुकी है। जिसके बाद अभी सीबीआरआई रुड़की की भूकंप रोधी रिपोर्ट का इंतजार है।

जैसे ही यह दूसरी रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद एनएनटी नींव निर्माण की वास्तविक डिजाइन को अंतिम रूप देते हुए खुदाई शुरू करेगी। इसके बाद जहां राम मंदिर बनना है वहां 12 गड्ढे खोदे जाएंगे। इन गड्ढों की गहराई 35 मीटर की होगी। वहीं मंदिर के निर्माण में लोहे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। लोहे का इस्तेमाल न होने पर तर्क दिया जा रहा है कि इसकी उम्र केवल 100 साल की होती है।

LIVE TV