अयोध्या को उसकी पहचान दिलाने में जुटे सीएम योगी, उठाया ये बड़ा कदम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद अयोध्या पूरी तरफ से नए स्वरूप में दिखने लगी है। राम नगरी आयोध्या में हर साल दीपोत्सव कार्यक्रम से लेकर भगवान राम की मूर्ति बनाने का काम किया गया । तो वहीं फैजाबाद के नाम से जाने जाने वाले इस जिले का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया गया। तो वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां के हवाई अड्डे का नाम भी मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा कर दिया है।
कैबिनेट में प्रस्ताव रखने के बाद इस संबंध में विधानसभा में पारित कराने के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को अनुमोदित कर दिया गया है। उसके बाद प्रस्ताव नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार को प्रेषित करने का निर्णय भी लिया गया है।
अयोध्या में एयरपोर्ट अब 600 एकड़ में बनाया जा रहा है । इसका फैसला राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मानकों में अपग्रेड करने के लिए किया है। इससे पहले राज्य सरकार ने इस हवाई अड्डे के लिए 285 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था।
अयोध्या में बन रहे इस एयरपोर्ट पर 777 बोइंग की सुविधा के साथ- साथ डबल डेकर विमानों के लिए लैंडिंग की सुविधा रहेगी।
अयोध्या के इस एयरपोर्ट पर देश और विदेश के प्रमुख शहरों के साथ हवाई संपर्क होगा।