तमिलनाडु में पसरे सन्‍नाटे में आई बहार, फिर अम्‍मा बनी वजह

अम्‍मानई दिल्‍ली। मुख्यमंत्री जयलिलता ‘अम्‍मा’ की मृत्‍यु से पूरे राज्‍य में सन्‍नाटा पसर गया। जिसके बाद मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान चेन्नई की सभी दुकानें, रेस्टोरेंट और सड़क किनारे के सभी भोजनालय बंद रहे।

लेकिन गम में डूबे चेन्नई में अभी भी कुछ दुकानें ऐसी हैं जो खुली हैं। ये साधारण दुकानें नहीं हैं बल्कि जयललिता की गरीबों के लिए शुरू की गई अम्मा कैंटीन (अम्मा अनावगम्स) हैं। इन कैंटीन को तमिलनाडु में राजकीय शोक के बावजूद खोलने का मकसद पैसा कमाना नहीं है।

यहां अम्मा कैंटीन में आने वाले हर व्यक्ति को मुफ्त खाना परोसा जा रहा है, प्रिय मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने का यह अनुठा तरीका है।

चेन्नई

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 407 अम्मा कैंटीन में से तकरीबन 350 खुलीं हैं। इन्हें निर्देश दिया गया है कि कैंटीन में आने वाले लोगों को फ्री में खाना दिया जाए, उनसे पैसे न लिए जाएं।

LIVE TV