बलिया। अखिलेश सरकार से दल बदलकर बसपा में शामिल होने वाले अम्बिका चौधरी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में इनके साथ फेफना विधानसभा क्षेत्र के बसपा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धुसिया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
अम्बिका चौधरी पर मुकदमा
गौरतलब हों कि सपा से बसपा का दामन थामने के बाद मंगलवार को पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी अपने परम्परागत विधान सभा क्षेत्र फेफना पहुंचे थे। स्वागत जुलूस व समारोह के दौरान पूर्व मंत्री के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लाइसेन्सी असलहा लेकर चलने की बात सामने आयी थी।
इस मामले में फेफना थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने पूर्व मंत्री इत्यादि पर धारा 144 द0प्र0सं0 का उलंघन व धारा 188 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया है।
वहीं, बलिया कोतवाली पुलिस ने भी पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी व अन्य के खिलाफ अनुमति से अधिक संख्या में वाहन लेकर जुलुस निकालने पर वादी अनिल चन्द्र तिवारी प्र0नि0 कोतवाली की सूचना पर अभियोग पंजीकृत किया है।