अमेरिकी सिंगर और रॉक-रोल के हीरो का हुआ निधन, मानसिक समस्या से जूझ रहे थे…

 

अमेरिकन psychedelic rock के सबसे स्थायी और साहसी कमंटेटर में से एक रॉकी एरिक्सन का शुक्रवार को निधन हो गया. वह वह 71 साल के थे. वह  ’13th Floor Elevators’ के फाउंडर मेंबर थे.

rocky erikson

एरिक्सन की मौत की पुष्टि उनके प्रतिनिधियों ने एक बयान जारी कर की. इस बयान में उन्हें “आधुनिक रॉक-रोल का हीरो बताया गया.” हालांकि उनके निधन का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.”

पहली कैबिनेट का GST पर बड़ा फैसला, ऐसा करने कारोबारियों को मिलेगी 3000 रुपये की पेंशन

एरिक्सन के दोस्त ZZ Top’s Billy Gibbons ने कहा- ”रॉकी के बिना दुनिया के बारे में सोचना लगभग अक्षम्य है. उन्होंने अपनी खुद की जो संगीतमय दुनिया बनाई वो किसी प्रेरणा से कम नहीं है.”

 

एरिक्सन जीवन भर मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझते रहे, उन्हें Schizophrenia के इलाज के लिए अक्सर अस्पताल में भर्ती कराया जाता था.

LIVE TV