अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस कांग्रेस को दी अहम सूचना , जाने पूरा मामला…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस कांग्रेस को सूचना दी हैं की सऊदी अरब में तीन हजार अमेरिकी सैनिक तैनात हो चुके हैं। वहीं देखा जाए तो सऊदी अरब में तेल सयंत्र और संधित ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया हैं।
सऊदी अरब में तेल संयंत्र पर संदिग्ध ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने यह कदम उठाया है। बता दें कि इस हमले के लिए सऊदी ने ईरान को जिम्मेदार बताया था। हालांकि ईरान ने ऐसे किसी भी हमले में अपना हाथ होने से साफ इनकार किया था।
Samsung का  फोल्डेबल फोन हुआ लांच , मिल रहा है 6 कैमरा…

देखा जाए तो अमेरिकी कांग्रेस को लिखे पत्र में राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा कि सऊदी अरब में अमेरिका के हितों की रक्षा और ईरान द्वारा बढ़ते खतरों से निपटने के लिए इन सैनिकों को तैनात किया गया है। उन्होंने लिखा कि सैनिकों की तैनाती से ईरान के आक्रामक नीति का जवाब दिया जा सकेगा। इससे क्षेत्र में स्थिरता भी आएगी।

दरअसल ट्रंप ने यह भी लिखा कि इन सैनिकों में से अधिकांश को पहले ही सऊदी अरब भेजा जा चुका है। बाकी जवानों को भी जल्द ही तैनात क र दिया जाएगा। इनकी कुल संख्या तीन हजार होगी।

LIVE TV