अमेठी से छिना राहुल गांधी का एक और ड्रीम प्रोजेक्‍ट

अमेठी अमेठी। उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में केन्‍द्र सरकार मेगा फूड पार्क प्रोजेक्‍ट और हिन्‍दुस्‍तान पेपर मिल प्रोजेक्‍ट के बाद राहुल गांधी के ड्रीम प्रोजेक्‍ट को झटका देते हुए बंद करने जा रही है। केन्‍द्र सरकार ने  नेशनल आटोमोटिव टेस्टिंग एंड इन्फ्रास्ट्रकचर प्रोजेक्ट (नैट्रिप) को बंद करने के लिए यूपी सरकार को लेटर लिखा है।

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के इस रवैये से जहां कांग्रेसी खफा हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने इस तरह की किसी जानकारी से इंकार किया है। वर्ष 2012 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में नैट्रिप लगाने का तोहफा दिया था।

प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिलने के बाद जिला प्रशासन को लेटर भेजकर भादर ब्लाक पीपरपुर थानाक्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया त्रिसुण्डी में करीब 120.74 एकड़ जमीन भी एक्वायर करने की बात कही गई थी। केंद्र सरकार के अनुरोध पर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए यूपीएसआईडीसी की मांगी गई संपूर्ण भूमि आवंटित की गई।

पांच फरवरी 2013 को ये भूमि नैट्रिप को आवंटित करते हुए भारी उद्योग मंत्रालय से प्रचलित औद्योगिक प्रीमियम तत्कालीन दर 1300 प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से पूरी धनराशि जमा करने को कहा।  इतना ही नहीं 31 दिसंबर 2013 को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण धनराशि भी यूपीएसआईडीसी के खाते में ट्रांसफर भी कर दी गई।  धनराशि मिलने के बाद जिला प्रशासन ने नैट्रिप से भूमि की लीड डीड का निस्पादन कराने को कहा, जिससे भूमि पर नैट्रिप को कब्जा दिया जा सके।

लेकिन, इससे पहले यह प्रोजेक्ट कुछ आगे बढ़ा पाता, केंद्र में बैठी वर्तमान एनडीए सरकार ने इसपर ब्रेक लगा दिया और प्रदेश सरकार को एक्‍वायर जमीन सरेंडर करने के लिए लेटर लिख दिया।  केन्‍द्र सरकार के इस फैसले से स्‍थानीय लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

क्षेत्रीय जनता का कहना है कि जब से केंद्र में बीजेपी सरकार आई है तब से यहां के कई प्रोजेक्ट बंद किए जा चुके हैं। अमेठी के कांग्रेसियों की मानें तो केंद्र की सरकार यहां के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।  इस संबन्‍ध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में लगे प्रोजेक्टो को हटवा रही हैं।  स्मृति ईरानी नहीं चाहती कि राहुल गांधी द्वारा लगाए गए प्रोजेक्ट अमेठी में रहे। उन्‍होने कहा कि  केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार के विरूद्ध सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया जाएगा।

वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष उमा शंकर पांडेय का कहना है कि मोदी सरकार और स्मृति ईरानी पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह गलत हैं।  प्रोजेक्ट कहीं स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है। नैट्रिप की स्थापना में अवरोध सिर्फ कांग्रेस की लापरवाही है।  समय सीमा के अंदर काम पूरा न होने की वजह से यह स्थिति बनी है। उन्होंने बताया कि स्मृति ईरानी से प्रोजेक्ट को बनाने रखने की पहल करने की मांग की गई है।

अमेठी के डीएम चन्द्रकांत पांडेय ने इस संबंध मे पूछे जाने पर जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई है। बताया कि अभी तक उनको कोई जानकारी नहीं है।

LIVE TV