अमेठी में बदमाशों ने मांगी डॉक्टर से रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

REPORT-LOKESH TRIPATHI/AMETHI

वैसे तो उत्तर प्रदेश की पुलिस अक्सर अपने कारनामों से चर्चा में रहती है यही नहीं लगभग वारदातों के हो जाने के बाद पुलिस हरकत में आती है और मौके पर पहुंची है लेकिन आज यहां पर उल्टा ही दिखाई पड़ रहा है.

पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई घटना का इंतजार ना करके और हरकत में आई तथा अमेठी की बाजार शुकुल पुलिस ने समय रहते एक डॉक्टर को लुटने से ना  सिर्फ बचाया बल्कि बदमाशों को भी धर दबोचा और उन्हें उनके सही स्थान पर पहुंचाया जहां उनको होना चाहिए अर्थात सलाखों के पीछे।

रंगदारी

दरअसल आपको बता दें की यह मामला अमेठी जनपद की शुकुल बाजार थाने का है जहां पर थाना अंतर्गत शिवली के रहने वाले एक डॉक्टर अंबिका प्रसाद शुक्ला जिनका बाजार शुकुल में मेडिकल स्टोर है और साथ में प्राइवेट प्रैक्टिस भी करते हैं.

इनको अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 9 जून 2019 से इंटरनेट फोन कॉलिंग के जरिए 10 लाख रुपए की डिमांड की जा रही थी और इनसे कहा जा रहा था की यदि तुम रुपया नहीं दोगे.

तो हम तुम्हारे बेटे को गोली मार देंगे डॉक्टर शुक्ला ने इसकी सूचना बाजार शुकुल थाने को दी जिसमें पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों को सबक सिखाने का निश्चय किया गया.

दिन पे दिन तेजी से बढ़ रहे हैं सड़क हादसे, मार्केटिंग इंस्पेक्टर समेत सात की मौत

वहीं पर इस पूरे मामले पर पीड़ित डॉक्टर ने बताया की यह जिन लोगों को आज हमने पकड़ा है यह हमको पिछले 9 तारीख से लगातार परेशान कर रहे थे और हमारे लड़के को कहते थे कि हम गोली से मार देंगे वरना हमको 10 लाख लाख की फिरौती दे दीजिए.

आज सुबह से कई बार इन्होंने परेशान किया हम पुलिस को इत्तला दे कर के कुछ अपने साथियों के साथ उनको बुलाया और कहा कि आइए आपको पैसे हम देते हैं बाबा के बाजार के इस बार दोनों लोगों को हम ने धर दबोचा पुलिस बल के साथ सूचना पर दिया था पुलिस बल भी मौके पर पहुंची थी दोनों थाना रौनाही के रहने वाले बताए जा रहे हैं बाकी कार्यवाही पुलिस कर रही है।

LIVE TV