अमेठी में प्रशासन ने लोगों से की शांति की अपील, सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद

रिपोर्ट:- लोकेश त्रिपाठी/अमेठी

सिटीजन अमेंडमेंट ऐक्ट (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन बिल (NRC BILL) को लेकर तरह तरह की भ्रांतियों के चलते देश और प्रदेश में जबरदस्त उपद्रव हुए लेकिन जैसे-जैसे लोगों में इसकी जागरूकता बढ़ रही है धीरे-धीरे यह मामला खत्म होता जा रहा है। इसके लिए शासन प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है ।

कहीं से किसी भी प्रकार का कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार शांति की अपील के साथ सभी धर्मों के धर्मगुरु तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की जा रही है। ऐसे में मस्जिदों में होने वाली जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है तथा लोगों से धैर्य के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।

शांति की अपील

जिले की पुलिस कप्तान डॉक्टर ख्याति गर्ग ने बताया की जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत जहां-जहां भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। उसी के संबंध में जनता से अपील की जा रही है और साथ में यह भी अपील की जा रही है कि धारा 144 का पूर्णतया पालन किया जाए । इसी जागरूकता के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है । पुलिस और पब्लिक के बीच में बेहतर सामंजस्य है।

जिसको आप स्वयं देख सकते हैं इस फ्लैग मार्च में सभी धर्मों के संभ्रांत लोग शामिल हुए हैं और यह लोग हम से अधिक तेज चल रहे हैं तथा इनके द्वारा लगभग 2 किलोमीटर की का फ्लैग मार्च किया गया है।  यह बहुत बड़ी बात है । इसके साथ-साथ यह अच्छा मैसेज जाता है कि यहां पर पुलिस के साथ जनता मिलकर कार्य कर रही है । सुरक्षा को लेकर जिले में बेहतर इंतजाम किए गए हैं जिसमें नमाज को लेकर विशेष रूप से सुबह 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक मॉर्निंग गस्त चलाई जा रही है ।

हिंसा और विरोध को अमेठी की जनता का करारा जवाब, लोगों ने कायम की भाईचारे की मिशाल

जो धार्मिक स्थलों के साथ-साथ राजनीतिक प्रतिमाओं एवं राजनीतिक स्थलों को वाच कर रही है । इसी के साथ शाम को कस्बे में पेट्रोलिंग तथा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। तथा रात में भी होटल, ढाबा, सराय, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन इत्यादि पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है ।

इसी के साथ शांति का संदेश देने के लिए हम लोग पीस कमेटी की मीटिंग लगातार कर रहे हैं और सभी धर्मो के धर्मगुरुओं और सभी धर्मो के धर्मगुरुओं से वार्तालाप स्थापित किया जा रहा है । इसके साथ ही साथ यह भी अपील की जा रही है कि बच्चों को और कॉलेज के बच्चों को अफवाहों से दूर रखें । उन्हें अफवाहों और हिंसा का हिस्सा ना बनने दें। इसके लिए लगातार अभिभावकों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है।

LIVE TV