हिंसा और विरोध को अमेठी की जनता का करारा जवाब, लोगों ने कायम की भाईचारे की मिशाल

REPORT:-LOKESH TRIPATHI/AMETHI

एक तरफ जहाँ प्रकृति के तापमान में गिरावट आने के चलते पर ठंड का प्रकोप बढ़ा हुआ है। वहीं पर दूसरी तरफ नागरिकता संशोधन बिल तथा एनआरसी को लेकर देश के तमाम जिलों में विरोध का तापमान बढ़ा हुआ है। फिलहाल इस मुद्दे पर अमेठी जनपद के लोगों ने जबरदस्त मिसाल कायम करते हुए संदेश दिया है कि किसी के भी बहकावे में ना आएं।

भाई चारा

यह नागरिकता संशोधन बिल भारत में निवास करने वाले हिंदू तथा मुसलमान के लोगों के ऊपर कोई प्रभाव नहीं डालेगा। इसलिए शांति व्यवस्था कायम रखें। अमेठी के लोगों ने कहा कि यहां पर हम लोग हिंदू और मुस्लिम दोनों एकजुट हैं। दोनों समुदाय के लोग बस कर सुबह शाम अलाव तापते हैं।

एक दूसरे के दुख सुख में शरीक रहते हैं । एक तरफ जहां पर हिंदू संप्रदाय के लोगों के घरों में शादी विवाह के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा बैंड बाजे सहित तमाम रोल अदा किए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ ईद, बकरीद में हम लोग भी मुसलमान भाइयों के घर तथा मस्जिद में पहुंचकर एक दूसरे के गले मिलते हैं और बधाइयां देते हैं।

हम लोगों में कोई भी मतभेद नहीं है। यह अमेठी स्वर्गीय राजीव गांधी की अमेठी है । यहां पर सांप्रदायिक भेदभाव नहीं है अभी तक ना यहां पर किसी प्रकार की हिंसा हुई है और ना ही भविष्य में होगी। किसी भी तरह के बाहरी तत्व यहां पर पहुंचेंगे तो हम लोग स्वयं उनको पकड़ कर प्रशासन के सुपुर्द कर देंगे।

अमरोहा में हिंसा की आशंका के चलते हाई अलर्ट, प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान

यहां पर अमन-चैन और शांति कायम है और इसी तरह के अमन-चैन और शांति के लिए हम लोग पूरे देश में अपेक्षा करते हैं। कि अमेठी की ही तरह से देश के सभी जनपदों में शान्ति और सौहार्द का वातावरण बने। यहां पर लोग जागरूक हैं और जो भी विधेयक अथवा बिल आया हुआ है। सभी लोग बारीकी से उसका अध्ययन कर रहे हैं। किसी के भी बरगलाने में वह नहीं आने वाले हैं। हम लोग गंगा जमुनी तहजीब  को मानने वाले हैं। इसलिए हम लोगों के ऊपर किसी भी गलत बातों का साया भी नहीं पड़ने पाएगा।

LIVE TV