अमेजन ने लॉन्च किया न्यू इको और Fire TV

अमेजननई दिल्ली। मार्केट में जंग छेड़ने के लिए अमेजन ने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। लांच किए गए प्रॉडक्ट की कीमतें भी जेब पर भारी नहीं पड़ेंगी। इनकी कीमत 150 डॉलर (करीब 9,900 रुपए) है। इनमें सेकेंड जेनरेशन इको, इको Spot और फायर टीवी शामिल है।

Echo की कीमत 99 डॉलर (6,600 रुपए) और  Echo Plus की कीमत 150 डॉलर (करीब 9,900 रुपए) है। अमेजन Fire TV की कीमत 70 डॉलर (करीब 4,700 रुपए) है।

अमेजन Echo

अमेजन इको स्मार्ट स्पीकर है। ये 6 कलर वेरिएंट में उलपब्ध होगा। इको AI assistant Alexa पर काम करेगा। वॉयस कमांड देते ही इसमें म्यूजिक प्ले, कॉल, सेट अलार्म और रिमाइंडर जैसे फीचर्स आॅन हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : दीवाना बना देने वाली खूबियों के साथ आसुस ने लांच किया धाकड़ फीचर्स और फिंगर प्रिंट सेंसर वाला ‘वीवोबुक एस15’

अमेजन Echo Plus

अमेजन इको प्लस सिर्फ  सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेगा। Echo Plus में डॉल्बी स्पीकर और नए Echo की तरह सात माइक्रोफोन लगे हुए हैं।

Fire TV

फायर टीवी में एचडीआर सपोर्ट दिया है। इसमें 1।5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर सीपीयू और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802।11 दिया गया है। इसमें Alexa Voice remote फीचर दिया गया है।

LIVE TV