अमेजन के इस शो के साथ ही अभिषेक रखेंगे डिजिटल दुनिया में कदम
मुंबई। हाल ही में अनुराग कश्यप की त्रिकोणीय प्रेम कहानी ‘मनमर्जियां’ में नजर आए अभिषेक बच्चन अमेजॉन के शो ‘ब्रीद2’ के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रख रहे हैं।
अभिषेक अमेजॉन प्राइम वीडियो पर वेब श्रृंखला ‘ब्रीद2’ के साथ डिजिटल जगत में शुरुआत करेंगे।
मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित पहला शो जनवरी में प्रसारित हुआ था और इसमें आर.माधवन अपने बीमार छोटे बेटे को बचाने में जुटे एक पिता की भूमिका में नजर आए थे। उनके सह-कलाकार कबीर सावंत नए सत्र में अपनी भूमिका के साथ वापसी करेंगे। शर्मा दूसरे सीजन का निर्देशन भी करेंगे।
अमरोहा की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, कड़ाके की ठंड में कांप रहे मरीज
यह शो भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशन सैयद और मयंक शर्मा द्वारा लिखित है। इसके रिलीज की घोषणा होना बाकी है।
फेसबुक ने खारिज की पत्रकारों को निराश करने वाली खबर, लोग अभी भी….
इनसाइड ऐज के बाद ब्रीद अमेजॉन की दूसरी भारतीय ऑरिजनल श्रृंखला हैं।