अमित शाह दो दिन करेंगे बंगाल और असम में रैली व रोड शो

भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 और 15 मार्च को पश्चिम बंगाल और असम के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।वो पूरी तरह से इन सब के लिए तैयार है। अमित शाह 14 मार्च को खड़गपुर में रोड शो करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद वो वहां दो चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे।

 यह रैली बांकुरा जिले के झारग्राम और रानीबंध में आयोजित होगी। इसी दिन अमित शाह असम का भी दौरा करेंगे और वहां के तिनसुकिया जिले के मार्घेरिटा और शिवसागर के नाजिरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए नजर आएंगे। वहीं, वो 15 मार्च को गृहमंत्री गुवाहाटी के टॉउनहॉल में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। भाजपा पश्चिम बंगाल और असम के दोनों राज्यों में सत्ता लाने की पूरी तैयारी में जुटी है।

अमित शाह के बंगाल दौरे की सबसे अहम बात यह है कि अपनी यात्रा के साथ अमित शाह पश्चिम बंगाल के 122 पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे, जो भाजपा अध्यक्ष के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान अपनी जान गवां बैठे थे।

LIVE TV