एक शब्द से भाजपा के ‘जानी-दुश्मन’ बने अमित शाह, फिर कराई किरकिरी

अमित शाह ने कराई किरकिरीनई दिल्ली। भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अध्यक्ष अमित शाह की एक गलती उन पर इतनी भारी पड़ी कि वे भाजपा समर्थकों की आखों में खटक गए। बेबाकी में बोलते हुए उन्हें यह भी शुमार नहीं हुआ कि विपक्षियों पर हमला करते हुए वे अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर गए। जब इस बात पर अन्य दिगाज्जों का ध्यान गया तो मंच पर ही उन्हें टोका गया। इसके बाद उन्होंने अपनी भूल की क्षमा मांगी। पर कहते हैं न बंदूक से निकली गोली और मुख से निकली बोली कभी वापस नहीं होती। नतीजन वे सभी के बीच हंसी के पात्र बन गए।

‘अपाचे’ के जरिए चीन और पाक का सिरदर्द बढ़ाएगी भारतीय सेना, अमेरिका से डील हुई पक्की

उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और विपक्षी दलों के नेता उनका मखौल बनाने में तनिक भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

बता दें अमित शाह से हुई इस गलती को लोग अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। कांग्रेस मीडिया सेल की अध्यक्ष राम्या ने भी अमित शाह के इस बयान का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए उनकी चुटकी ली है।

दरअसल हुआ ये कि बीते 14 अगस्त को अमित शाह कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में थे। यहां पर उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर हमला भी बोला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सरकार की विफलताएं गिनाते-गिनाते अमित शाह की जुबान फिसल गई।

अमित शाह मंच से प्रेस को बता रहे थे कि कर्नाटक में विकास का कोई काम हो नहीं रहा है और ना ही किसी तरह से किसानों को फायदा मिल रहा है, आखिर ये पैसा जा कहां रहा है कर्नाटक की जनता कांग्रेस से इन बातों का जवाब चाहती है।

बोलते-बोलते अमित साह की जुबान फिसल गई और वो बोल गए कि येदुरप्पा जी कहते हैं कि केंद्र की बीजेपी सरकार कर्नाटक के विकास के लिए तो पैसे भेजती ही नहीं।

इकलौता ‘शब्द’ बना पीएम मोदी से लेकर ट्रंप तक का सिरदर्द, जानिए खतरनाक कहानी

आपको बता दें कि बीएस येदुरप्पा बीजेपी के ही हैं। अमित शाह की जुबान फिसलते देख मंच पर ही मौजूद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने उन्हें सही किया और उनकी गलती बताई।

इस पर अमित शाह ने कहा- अरे माफ किजिएगा सिद्धरमैया जी की जगह येदुरप्पा जी का नाम ले लिया। अमित शाह आगे बोले- इक्सट्रीमली सॉरी मित्रों गलती हो गई।

देखें वीडियो :-

LIVE TV