‘अपाचे’ के जरिए चीन और पाक का सिरदर्द बढ़ाएगी भारतीय सेना, अमेरिका से डील हुई पक्की

भारतीय सेना के लिएनई दिल्ली। रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने गुरुवार को भारतीय सेना के लिए अमेरिका से छह अपाचे जंगी हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इन छह अपाचे जंगी हेलीकॉप्टरों की खरीद पर कुल 4,168 करोड़ का खर्च आएगा।

भारत इस एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर के साथ अमेरिका से संबद्ध उपकरण, स्पेयर पार्ट्स, प्रशिक्षण एवं गोला-बारूद भी लेगा।\

इकलौता ‘शब्द’ बना पीएम मोदी से लेकर ट्रंप तक का सिरदर्द, जानिए खतरनाक कहानी

डीएसी ने इसके अलावा यूक्रेन से दो गैस टर्बाइन सेट भी खरीदने को मंजूरी दे दी। ये गैस टर्बाइन सेट रूस में भारत के लिए तैयार किए जा रहे दो ग्रिगोरोविच पोतों के लिए खरीदे जाएंगे।

डोकलाम पर बौखलाया चीन, जारी की भारत के पापों की लिस्ट, अब होगा फाइनल गेम!

इन गैस टर्बाइन सेट की कीमत 490 करोड़ रुपये होगी।

LIVE TV