अमित शाह के रोड शो के दौरान छिड़ी हिंसा , जनता वोट से देगी करारा जवाब…

नई दिल्ली : आगामी 19 मई को लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में कोलकाता में रोड शो किया।

अमित शाह

 

वहीं रोड शो शाम 4:30 बजे मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके से शुरू हुआ और उत्तरी कोलकाता में स्वामी विवेकानंद भवन पर जाकर खत्म हुआ। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

बता दें की अमित शाह के रोड शो में जमकर हंगामा हुआ, जिस ट्रक पर शाह सवार थे उस पर डंडे फेंके गए, रोड शो पर पथराव भी हुआ। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। रोड शो को दौरान आगजनी भी हुई।जहां आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी में आग लगाई गई। दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची तो पुलिस ही आग बुझाने में जुटी रही।

 

वही उनका कहना हैं की ममता बनर्जी की पार्टी की ओर से की जा रही इस गुंडागर्दी का मैं विरोध करता हूं। मैं बंगाल की जनता से अपील करता हूं कि अंतिम चरण में हिंसा का जवाब शांति दे और वोट देकर हमेशा के लिए इस हिंसा को बंद कर दे।

आज हुए रोड शो को कोलकाता में शानदार रिस्पांस मिला और हर नागरिक इसका हिस्सा बना। टीएमसी के गुंडे कुंठित हो चुके हैं इसलिए हमला किया। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं कि इतनी अराजकता के बाद भी उन्होंने रोड शो जारी रखा और ये गंतव्य पर जाकर खत्म हुआ।

 

दरअसल पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच रार भी बढ़ती जा रही है। कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली से पहले राज्य पुलिस सभा की अनुमति के कागजात मांगने पहुंची।

जहां पेपर नहीं दे पाने पर मंच तोड़ने को कह डाला। बढ़ते विवाद के बीच भाजपा कार्यकर्ता रैली स्थल पर जमे ही थे कि इधर, सड़कों पर से पीएम मोदी और अमित शाह समेत भाजपा के कई होर्डिंग, पोस्टर और बैनर हटा दिए गए।

 

LIVE TV