अमित शाह के नामांकन के बाद, असम और अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी की रैली

महासंग्राम में बदल चुकी लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई दिनों दिन दिलचस्प होती जा रही है। आज भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन रैलियां हैं। वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन को लेकर भी आज का दिन राजनीतिक गहमा-गहमी वाला होगा।

अमित शाह

30 मार्च- दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट

-अरुणाचल प्रदेश के आलो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए मंच तैयार हो चुका है। पीएम मोदी की यहां करीब 11 बजे पहुंचने की संभावना है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे

जानें अच्छे-बुरे कोलेस्ट्रॉल के बीच अंतर और साथ ही इसे नियंत्रित करने के तरीके के…

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मिशन मोड में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर दौरे पर हैं। असम और अरुणाचल में आज वह तीन रैलियां करेंगे। सुबह 11 बजे वह अरुणाचल प्रदेश के आलो में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह असम के मोरान और गोहपुर में रैलियां करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी आज सियासी हलचल तेज है। यहां भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर पीएम मोदी के खिलाफ मेगा रोड शो करेंगे। चंद्रशेखर ने कहा है कि देश के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना जरुरी है। मालूम हो कि पिछले दिनों पुलिस की लाठीचार्ज में घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुए चंद्रशेखर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मुलाकात की थी।

 

LIVE TV