अमरोहा में पुलिस सिस्टम पर आरोप लगाते हुए एक सिपाही ने की आत्महत्या !

रिपोर्ट:- नदीम अहमद

अमरोहा : जनपद के थाना धनौरा में तैनात मुज़फ्फरनगर निवासी 2015 बेज का सिपाही पंकज ने पुलिसिया सिस्टम को गलत बातते हुए अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली |

सिपाही के पास से बरामद हुए सुसाइड नोट में उत्तर प्रदेश के डीजीपी को बताया गया है कि उसकी मौत का जिम्मदार कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस का सिस्टम है |

सिपाही पंकज ने लिखा है कि डयूटी और पुलिस के गलत सिस्टम से वह तंग आ चुका है | जिस वजह से आत्महत्या कर रहा है | गौरतलब है कि रात्रि ड्यूटी के बाद कमरे पर वापस आए सिपाही ने अपने जीवन की लीला फाँसी से लटक कर समाप्त कर ली थी |

 

प्रसव के दौरान लापरवाही से महिला और बच्चे की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा, खुली सच्चाई !

 

सिपाही के परिजनों की माने तो उसके साथ के सहकर्मियों द्वारा ही उसको प्रताड़ित किया जा रहा | अब भी उनको कोई सही जवाब नहीं दिया जा रहा है |

जनपद के पुलिस अधीक्षक की मानें तो युवक ने परिवारिक कारणों को लेकर आत्महत्या की है बाकी बिन्दुयों की जाँच के लिए टीमें गठित कर दी गई है |

 

LIVE TV