अभिनेता आयुष्मान की पत्नी का दोबारा डिटेक्ट हुआ कैंसर
मुंबई.अभिनेता आष्युष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहीं हैं. हाल ही में वो कैंसर का इलाज करा कर काम पर वापस लौट आई थीं. लेकिन अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में बताया कि उनका ब्रेस्ट कैंसर स्टेज “1st A” पर पहुंच चुका है. पहले ये स्टेज “0” पर था. आम भाषा में इस मेडिकल टर्म को समझें तो ताहिरा को इलाज के दौरान दोबारा कैंसर डिटेक्ट हुआ है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जब कैंसर के बारे में पता चलता है तो आप इसे बाहर का रास्ता दिखाते हैं. लेकिन ये बहुत मुश्किल होता है. हमें खुद की ताकत के बारे में नहीं पता होत जो कि हम सभी के अंदर होती.”
ताहिरा ने कहा, “मेरा मानना है कि अगर कोई बाधा आपके रास्ते में आती है तो ये आप के ऊपर है कि आप उसे हराएं और अपने आप को एक बेहतर बनाएं. अब मेरा अपग्रेडेड वर्जन कैंसर के स्टेज 1 से लड़ रहा है. मेरे कीमोथेरिपी के 12 सेशन होने हैं. 6 हो चुके हैं और 6 बाकी हैं. ये पोस्ट मेरी जर्नी के लिए समर्पित है, जहां आधी लड़ाई में जीत चुकी हूं. आधी मैं उन सभी के साथ लड़ना चाहती हूं, जो इससे गुजर रहा है. मजबूत बनो, हम इससे उभरेंगे. इसके अलावा मेरे आस-पास के लोगों के लिए भी बहुत आभार, जिन्होंने मेरा साथ नहीं छोड़ा.”
https://www.instagram.com/p/Bqt6YX2gKOj/?utm_source=ig_embed
बता दें कि ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने मास्टेक्टोमी कराई थी. इसके बाद वो अपना इलाज कराने के बाद वापस काम पर भी लौट आई थीं. ताहिरा ने ट्विटर पर लिखा था, “काम शुरू… प्रीप्रोडक्शन, हैप्पी थैक्सगिविंग. आभारी हूं.”
स्त्री जैसे आकार में हैं ये झील, जानें कहा है आस्था का अनोखा संगम !
याद हो कि करवाचौथ के मौके पर आयुष्मान ने अपनी पत्नी के लिए व्रत रखा था. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पत्नी व्रत रखने की स्थिति में नहीं थीं. ताहिरा ने 22 सितंबर को अपनी बीमारी का खुलासा किया था.
आयुष्मान खुराना और ताहिरा 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे. पांच साल तक दोनों एक-दूसरे को डेट किया था. ताहिरा पेशे से एक राइटर हैं. उन्होंने “आई प्रोमिस” नाम से एक किताब लिखी है.