अभिनंदन की रिहाई ने समझौता एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, इस वजह से रोकी गई थी…
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण दोनों देशों के बीच कई चीजें प्रभावित हो रही हैं, चाहें वो व्यापार हो या यातायात। भारत-पाकिस्तान के बीच एक अहम यातायात साधन समझौता एक्सप्रेस भी इस तनाव का शिकार हुई थी। सीमा पर तनाव के चलते पाकिस्तान ने अपनी तरफ से समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया था।
भारत की तरफ से भी एयर स्ट्राइक होने के बाद से समझौता एक्सप्रेस का परिचालन रोक दिया गया था। जिसके बाद से 5 दिनों तक इस ट्रेन को भारत की तरफ से भी नहीं भेजा गया था।
बता दें कि समझौता एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन रविवार और बुधवार को भारत की ओर से पाकिस्तान के लिए रवाना की जाती है। वापसी में यह ट्रेन पाकिस्तान की तरफ से सोमवार और गुरूवार को भारत के लिए रवाना होती है। समझौता एक्सप्रेस को खुबसूरत बनाया गया है। इस ट्रेन की शुरुआत 22 जुलाई 1976 को शिमला समझौते के अंतर्गत हुई थी।
लेकिन कुछ दिनों के अवरोध के बाद दोनों देशों की ओर से समझौता एक्सप्रेस का परिचालन पुनः शुरू कर दिया गया है। भारत की तरफ से यह ट्रेन रविवार रात को पुरानी दिल्ली से रवाना होगी।
प्रियंका चोपड़ा भी चली सलमान की राह पर, बताई ये खास वजह
जबकि पाकिस्तान के लाहौर की तरफ से समझौता एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार को किया जाएगा। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद से ही इस ट्रेन को चलाने की घोषणा भारतीय अधिकारियों द्वारा कर दी गई थी।
बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों के काफ़िले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल ने आत्मघाती हमला कर दिया था। फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। जिसको लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच हर क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई था।
शहीद जवानों के परिवार वालों को पच्चीस-पच्चीस लाख रूपये की मदद
जवाबी कार्यवाई में 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के पीओके सहित बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी। इस स्ट्राइक में लगभग 300 आतंकवादियों के मारे जानें का अनुमान लगाया जा रहा है। लगातार पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर हो रहे सीज फायर उल्लंघन को लेकर प्रधानमंत्री ने भी भारतीय सैनिकों को खुली छूट दे दी है।