अब फोन पर नहीं, असल में खेला जाएगा PUBG गेम, जीतने वाले को मिलेंगे इतने लाख रुपये

नई दिल्ली  : बैटल रॉयल गेम्स की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही हैं । जहां लोग ऐसे गेम्स के दीवाने हो रहे हैं । और इस लिस्ट में सबसे ऊपरPUBG हैं जिसने सबको दीवाना बना रखा है। लेकिन इस गेम की बढ़ती लत के कारण इसे बैन करने की भी बात की जा रही है। लेकिन इसी बीच ऐक ऐसी खबर आई है जो आपको हैरान कर सकती है। खबरों से पता चला है कि अब PUBG गेम को स्मार्टफोन पर नहीं बल्कि असल जिन्दगी में खेला जाएगा।गेम

 

 

देखा जाये तो  इसको लेकर HushHush.com नाम की एक वेबसाइट पर विज्ञापन दिया गया है। जहां इस विज्ञापन को किसने दिया है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।  लेकिन यह जरूर कहा गया है कि जो इस गेम को जीतेगा उसे करीब 90 लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे।

 

जम्मू में रैली के दौरान बोले गंभीर- ‘महबूबा मुझे ब्लॉक कर सकती हैं, देश में लहर को नहीं’

दरअसल विज्ञापन में दी गई जानकारी के अनुसार यह गेम 3 दिनों के के लिए होगा जिसे रोज 12 घंटे खेला जाएगा। जहां इसमें प्लेयर्स को एयरसॉफ्ट गन्स, एम्मो और टच सेंसटिव बॉडी आर्मर दिया जाएगा। वहीं इसमें भाग लेने वाले सभी कॉम्पटीटर्स को खाना और रात रुकने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही इसके अलावा इमरजेंसी के लिए डॉक्टर्स भी उपलब्ध होंगे. इस प्रतियोगिता में जो व्यक्ति अंत तक बचा रहेगा वो विनर होगा और उसे 90 लाख का इनाम दिया जाएगा।

देखा जाये तो इसको लेकर HushHush.com के फाउंडर आरोन हार्पिन ने कहा कि, बैटल रॉयल गेम्स इन दिनों खूब पॉपुलर हो रहे हैं और हमारे ग्राहक इसके बड़े फैन हैं इसलिए वे चाहते हैं कि यह असल में हो सके हैं। अगर यह सफल होता है तो वे इसका हमेशा आयोजन करना चाहेंगे। इस विज्ञापन को देने वाला व्यक्ति अभी ऐसे व्यक्ति या संस्थान की तलाश कर रहा है जो ऐसे गेम्स को असल में डिजाइन कर सके।

इसके लिए दिए गए , फॉर्म को भरकर आवेदन किया जा सकता हैं गेम को ऑर्गेनाइज करने वालों को 6 सप्ताह के लिए 45 हजार पाउंड यानी 40,73,467 रुपये दिए जाएंगे। इस गेम में भाग लेने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2019 रखी गई है और 10 मई को खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

 

LIVE TV