अब नहीं होगी प्याज की किल्लत, NHRDF ने बनाई की सिर्फ 75 दिन में तैयार होने वाली किस्म

प्याज की आसमान छूती कीमतों ने सभी को परेशान करके रख दिया है। लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों से आम लोग काफी परेशान हैं। हालांकि भविष्य में प्याज की समस्या से निपटने के लिए बड़ी पहल सामने आई है। हरियाणा के करनाल स्थित राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान क्षेत्रीय केंद्र(NHRDF) ने प्याज की नई किस्म तैयार की है। यह किस्म महज 75 दिन में तैयार हो जाएगी। इससे बढ़ती कीमतों पर लगाम लगेगी और काफी हद तक किल्लत भी दूर हो जाएगी।

संस्थान के उप निदेशक डॉ बीके दूबे की ओर से दावा किया जा रहा है कि इतने कम समय में तैयार होने वाली यह पहली किस्म है। इससे एक हेक्टेयर में सिर्फ 75 दिनों में ही 350 से 400 क्विंटल प्याज की पैदावार आसानी से हो जाएगी। हालांकि उनका कहना था कि अभी इसका परीक्षण चल रहा है।

एनएचओ-920 की विशेषताएं

  • किस्म में दड़ू नहीं निकलता।
  • फसल की मैच्योरिटी के समय सारे पौधे धरती पर गिर जाते हैं। इससे भंडारण अच्छा होता है और काट-छांट नहीं करनी पड़ती।
  • भंडारण में अब तक सबसे लंबी चलने वाली किस्म
LIVE TV