अब चांद और मंगल पर बस्ती बनाने पर करेगा मदद Space X , जाने कैसे…

भारत सरकार का सबसे बड़ा मिशन चंद्रयान – 2 अब अपनी मंजिल पार कर चुका हैं. वहीं बतादें की 11 साल पूरे होने के बाद इस पर अंतरिक्षयान को दुनिया के सामने लाकर रख दिया हैं.

खबरों के मुताबिक स्पेस-एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अपने नए अंतरिक्षयान (Spacecraft) की तस्वीरें जारी की है. एलन मस्क स्पेस-एक्स कंपनी के 11 साल पूरे होने पर इस अंतरिक्षयान को दुनिया के सामने लेकर आए हैं.

परिवहन विभाग के अधिकारी ने तंबाकू का सेवन कर गंदगी करने वाले 133 कर्मचारियों से वसूला जुर्माना

जहां इस यान को ‘स्टारशिप’ कहा जा रहा है. एलन का दावा है कि इस अंतरिक्षयान से चांद, मंगल या अपने सौर मंडल के किसी भी ग्रह पर आप अंतरिक्षयात्री और कार्गो (सामान) को एकसाथ भेज सकते हैं. यह यान वापस भी लौ़ट आएगा. लेकिन इसकी लैंडिंग सीधी होगी. यानी यह तस्वीर में जैसा खड़ा दिख रहा है, उसी तरह से जमीन पर लैंड करेगा.

देखा जाये तो एलन मस्क की माने तो इस यान में 100 लोग एकसाथ अंतरिक्ष की यात्रा कर सकते हैं. या अपने सौर मंडल के किसी भी ग्रह पर जा सकते हैं. इस अंतरिक्षयान की लॉन्चिंग अगले 1 से 2 महीनों के भीतर की जाएगी. लॉन्चिंग के बाद इसे 65 हजार फीट तक ले जाया जाएगा. इसके बाद इसकी जमीन पर सुरक्षित लैंडिंग कराई जाएगी. इसका मकसद है एक ही यान से कई बार अंतरिक्ष या अन्य ग्रहों की यात्रा करना.

दरअसल लॉकहिड मार्टिन नासा के लैंगले रिसर्च सेंटर के साथ काम करेगी. यह कंपनी स्पेसक्रॉफ्ट की डिजाइन को उन्नत करने में मदद करेगी. जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजन जॉनसन स्पेस सेंटर के साथ नेविगेशन और ब्लू मून लैंडर के फ्यूल सेल पॉवर पर काम करेगी. वहीं, एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लंबे रॉकेट को वर्टिकली चांद पर भेजने में मदद करेगी.

LIVE TV