अब आप भी बना सकते हैं जम्मू-कश्मीर में अपना आशियाना, केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला

यदि आप जम्मू कश्मीर में बसना चाहते हैं ततो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। मंगलवार को केन्द्र सरकार ने यह फैसला लिया है। अब हर आम इंसान जम्मू-कश्मीर में अपनी जमीन खरीद उसमें मकान बना सकता है। साथ ही सरकार ने अब लद्दाख में भी जमीन खरीदने की अनुमति दे दी है। बतादें कि मंगलवार के दिन गृह मंत्रालय द्वारा नई अधिसूचना को जारी किया गया है। सरकार ने आवासीय जमीन को खरीदने की अनुमती तो दे दी पर आप वह खेती करने के लिए जमीन नही खरीद सकते।


इस फैसले को सुनने के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि इस फैसले से जम्मू-काश्मीर और विकसित हो सकता है। दूसरे राज्यों से लोग यहां बस कर इसे भी मजबूत राज्य बना सकते हैं। साथ ही यह भी कहा कि रहने के साथ ही उद्योगों को स्थापित करने की अवश्यकता है। बाहर के लोग खेती नही कर सकते पर हां रह जरुर सकते है।

बतादें कि यह फैसला जम्मू-काश्मीर के पुनर्गठन अधिनियम के अंतर्गत लिया गया है। अब किसी भी भारतीय को मकान,दुकान व कारखाने के लिए जमीन खरीद सकते हैं। अच्छी बात तो यह है कि इसके लिए उसे किसी भी प्रकार की भारतीय नागरिकता का प्रमाण नही देना होगा।

LIVE TV