पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अफीम की तस्करी करने वाला शख्स गिरफ्तार
आशीष चौहान
काशीपुर। जसपुर में पुलिस को वहनों की चेकिंग करते समय बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में लाई जा रही अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ इस अंदाज में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन, बनाया खास…
पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी कुछ दूरी पर एक गाड़ी आ रूकी। जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने उस वाहन की तलाशी ली, तो उसमें से साढ़े तीन किलो अफीम बरामद हुई, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत पचास हजार रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने जब युवक से पुछता की, तो पता चला वह युवक जसपुर का रहने वाला है, और सट्टे का काम भी करता है।
खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ‘साई’ ने उठाया बड़ा कदम, खुलेंगे पांच एक्सटेंशन सेंटर
कोतवाल जसपुर अबुल कलाम ने बताया कि इस युवक के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है। अफीम की तस्करी करने वाले युवक को जेल भेज दिया गया है।