खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ‘साई’ ने उठाया बड़ा कदम, खुलेंगे पांच एक्सटेंशन सेंटर

भारतीय खेल प्राधिकरण नेगिरीश सिंह बिष्ट

चंपावत। उत्तराखंड के चम्पावत में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत साई कुमाऊं में पांच एक्सटेंशन सेंटर खोलने जा रहा है। चम्पावत के गौरलचैड मैदान में ऑल इंडिया काली कुमांऊ कप के उदघाटन में साई के निदेशक हीरा बल्लभ जोशी पहुंचे तथा खिलाडियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए कहा कि खेल मंत्रालय द्वारा चंपावत में आवासीय सेंटरों में खिलाडियों को कोचिंग समेत तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ इस अंदाज में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन, बनाया खास…
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिशासी निदेशक हीरा बल्लभ जोशी ने बताया कि चंपावत के देवीधुरा में एथलीट और ताइक्वांडो, अल्मोड़ा में बैटमिंटन, पिथौरागढ़ में बाक्सिंग, काशीपुर में फुटबॉल और टेबिल टेनिस के प्रशिक्षण के लिए एक्सटेंशन सेंटर जबकि नैनीताल के प्रेमा जगाती स्कूल में सांई सेंटर खोले जाएगा। इन सेंटरों के खुलने का सबसे अधिक लाभ उन खिलाडियों को होगा, जिनके पास संसाधनों का अभाव है। इसके अलावा साई पहाड़ों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जल्द ही आउटडोर और इनडोर स्टेडियम बनाएं जाएंगे।

LIVE TV