अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिका की बारीक नजर

अफगानिस्तान और पाकिस्तानवाशिंगटन| अमेरिका के विदेश विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सेनाओं के बीच तोरखम सीमा पर बढ़ रहे तनाव पर बारीक नजर बनाए हुए है। तोरखम की तनावपूर्ण स्थिति पर पूछे गए सवाल के जबाव में विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किरबे ने कहा, “हम इस तनाव पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। हम दोनों तरफ के अधिकारियों के संपर्क में हैं। हम लगातार इसके शांतिपूर्ण समाधान की गुजारिश करते हैं। स्पष्ट रूप से हम संघर्ष होते नहीं देखना चाहते। हम किसी किस्म की हिंसा को घटित होते देखना नहीं चाहते और हम स्थिति को और बदतर होते नहीं देखना चाहते।”

अफगानिस्तान और पाकिस्तान सेनाओं के बीच हुआ था संघर्ष

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सेनाओं के बीच सोमवार देर रात संघर्ष भड़क उठा, जब अफगानिस्तान की सीमा रक्षकों ने पाकिस्तानी बलों द्वारा लगाए जा रहे एक दरवाजे के निर्माण को रोक दिया। अफगानिस्तान सरकार ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि डूरंड रेखा पर जीरो प्वाइंट के पास सैन्य ढांचा खड़ा करना द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन है। इस संघर्ष में कई लोग मारे गए जिसमें पाकिस्तानी सेना का अधिकारी भी शामिल है, जिसकी घायल होने के बाद अस्पताल में मौत हो गई।

LIVE TV