अपनी संसदीय सीट के वोटरों को लुभाने में जुटे राहुल, किया अमेठी का दौरा…

रिपोर्ट लोकेश त्रिपाठी 

अमेठी 

अमेठी गाँधी परिवार की परंपरागत सीट रही है। भारतीय जनता पार्टी इस संसदीय सीट को लेकर लगातार अपनी सक्रियता भी दिखा रही है।

इसलिए जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, कांग्रेस के गढ़ अमेठी का सियासी पारा भी लगातार चढ़ता ही जा रहा है।

जहां एक तरफ राहुल गांधी तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे है।

राहुल गाँधी

वहीं पर उनके आने के ठीक पहले स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी के किसानों को सब्जियों के बीज किट का वितरण किया जा रहा है।

राहुल गांधी के अमेठी से जाने के ठीक बाद अर्थात 24 जनवरी से ही केंद्रीय मंत्री द्वारा अमेठी की जनता को प्रयागराज ले जाकर स्नान कराने तथा जरूरत मंद लोगों को नेत्रकुम्भ में आंखों का ईलाज कराने की कवायद चल रही है।

आपको बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं अमेठी सांसद राहुल गांधी कल यानी 23 जनवरी 2019 से दो दिवसीय अमेठी दौरे पर रहेंगे।

राहुल गांधी कल विशेष विमान द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज अमेठी सुबह 11:00 बजे पहुंचेंगे।

वहां से सड़क मार्ग द्वारा नंद उत्सव लाल फुरसतगंज में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगे इसके पश्चात फुरसतगंज में ही किसान शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

वहां से क्षेत्र भ्रमण करते हुए नसीराबाद जाएंगे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

इसके पश्चात परैया नमक सार गांधीनगर होते हुए अमेठी जनपद मुख्यालय एवं तहसील गौरीगंज में जिला बाढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे वहां से हलियापुर पहुंचेंगे।

अमेरिकी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को देगी ये दो हिंदू महिलाएं

जहां पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे फिर जगदीशपुर होते हुए हुए मऊ रायबरेली अतिथि गृह पहुंचेंगे जहां पर रात्रि विश्राम करेंगे।

इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर शोक संवेदना देते हुए मुलाकात करेंगे।

अगले दिन 24 जनवरी को राहुल गांधी भुय मऊ अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सलोन विधानसभा में क्षेत्र भ्रमण करते हुए इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी फुरसतगंज से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

LIVE TV