अपनी इन मांगों को लेकर सिरफिरे युवक ने रेलवे ट्रैक काटा, जांच में जुटी पुलिस

मऊ – मऊ हलधरपुर थाने के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर किसी सिरफिरे शख्स ने रेलवे ट्रैक को दो इंच तक काट दिया। जिससे गुरुवार सुबह रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस दौरान युवक ने उसी स्थान पर एक पत्र छोड़ दिया। जिसमें उसने अपनी मांगों के बारे में विस्तार से लिखा है।

बताते चले कि रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित खंबा नंबर 34/30 डगरा नंबर 21 के पास किसी सिरफिरे ने रेलवे ट्रैक को दो इंच काट दिया। साथ ही 50 करोड़ रुपये की डिमांड के साथ प्रेम-विवाह कर लाई गई पत्नी को वापस ले जाने की मांग की। पत्र में सिरफिरे ने लिखा है कि यदि उसकी डिमांड दो दिन के अंदर पूरी नहीं की गई तो वो इससे बड़ी तबाही मचा देगा।

दो इंच रेल ट्रैक कटने से रेल संचालन पुरी तरह से प्रभावित हो गया। किसी व्यक्ति ने कटे ट्रैक और वहां पड़े पत्र को देखा और तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर रतनपुरा को दी। उस समय बलिया-शाहगंज पैसेंजर ट्रेन ट्रैक से गुजरने वाली थी। इस दौरान आनन-फानन में पैसेंजर ट्रेन को घटनास्थल से 50 मीटर पहले रोका गया। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी के साथ जीआरपी रसड़ा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच चुके थे।

वहीं वाराणसी से रेलवे सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य रेल अफसर मऊ रवाना हो गए हैं। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। अधिकारियों ने धमकी भरे पत्र को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ की अगुवाई में पुलिस टीम भी मामले की जांच में जुट गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी सिरफिरे आशिक ने रेलवे ट्रैक को काट दिया है।

बड़ा खुलासा! कारोबारी को परिवार सहित उतारा गया था मौत के घाट

वह प्रेम विवाह से परेशान हो कर अपनी पत्नी को मायके भेजने के बारे में पत्र में जिक्र करते हुए तबाही मचाने की धमकी दिया। इस पुरे मामले की जांच पुलिस टीम द्वारा तेजी से की जा रही है।

LIVE TV