अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करेंगे बोमन ईरानी, इस तरह मानाएंगे जश्न

मुंबई। अभिनेता बोमन ईरानी ने गुरुवार को अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करने के लिए ‘बर्डमैन’ के पटकथा लेखक एलेक्जेंडर डिनेलरिस को भारत आमंत्रित किया है।

बोमन ईरानी

अपने अभिनय कौशल से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके बोमन अब प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।

बोमन ने एक बयान में कहा, “हमारा उद्योग हर समय विकसित होने वाला उद्योग है और सिनेमा में बहुत कुछ बदल रहा है। मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि यह उद्योग जिस बुनियाद पर टिका है वह दिन प्रतिदिन मजबूत होती जाए।”

उन्होंने कहा, “मेरे प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च करने और अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रख्यात लेखक एलेक्जेंडर डिनेलरिस को आमंत्रित करना इस बड़े उद्देश्य की दिशा में पहला कदम है।”

आमतौर पर ऐसे लॉन्च इवेंट के बाद शानदार पार्टी का आयोजन किया जाता है, लेकिन बोमन ने इसके स्थान पर एक बेहद खास तरीके से अपनी इस नई शुरुआत का जश्न मनाने का फैसला किया है।

सूरज पांचोली ने साझा किया अनुभव, कहा- ‘सेटेलाइट शंकर’ की शूटिंग में….

उन्होंने डिनेलरिस के साथ दिनभर की एक वर्कशॉप का आयोजन किया है। उन्होंने लेखकों, निर्देशकों और फिल्म निर्माण स्कूलों के छात्रों को इस वर्कशॉप का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है।

LIVE TV