अनुष्का पाण्डेय हत्याकाण्ड में न्याय को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे परिजन

Report- NAFIS ALI/मैनपुरी

पूरे मामले के अनुसार पिछले दिनों जनपद मैनपुरी के भोगांव कस्बे के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 वीं की छात्रा अनुष्का पाण्डेय की सन्दिग्ध मौत हो गयी थी. उसका शव उसी के हॉस्टल में फाँसी के फन्दे पर लटका मिला था.

जिसके बाद परिजनों ने स्कूल की प्रिन्सिपल,वार्डन और एक लडके के खिलाफ नामजद एफआईआर की थी लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाबजूद भी अभी तक पुलिस प्रशासन ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.

न्याय के लिए प्रदर्शन

जब कि परिजन लगातार इस पूरे मामले में उसकी रेप के बाद हत्या किये जाने की आशंका जताते रहे है और पीएम रिपोर्ट में हेरफेरी की बात भी करते रहे है. क्योंकि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण फाँसी पर लटकना बताया गया है.

सुप्रीम कोर्ट के नए जजों ने ली शपथ ,  40 साल बाद फिर से एकल जज पीठ करेंगी अहम मसलों की सुनवाई

परिजन शुरू से आरोपियों की गिरफ्तारी और सीबीआई जाँच की माँग कर रहे है. इसी से नाराज परिजन और मृत अनुष्का पाण्डेय के मात-पिता आज मैनपुरी नगरपालिका के शहीद स्मारक पर अनिश्चित कालीन भूंख हड़ताल पर बैठ गए है.

उनका कहना है जब तक हमको न्याय नहीं मिलता तब तक हम ऐसे ही भूंख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

LIVE TV