अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी, यह है मामला
आयकर विभाग की ओर से बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की कंपनी फैंटम फिल्मस और प्रतिभाओं की खोज करने वाली कंपनी समेत कुछ अन्य परिसरों पर बुधवार को छापेमारी की गयी। आपको बता दें कि कश्यप फैंटम फिल्म्स के को-प्रमोटर हैं। इस बाबत अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गयी कि आयकर चोरी की जांच के सिलसिले में मुंबई और पुणे के तकरीबन 20 स्थानों पर छापेमारी की गयी है।
अधिकारियों की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार पन्नू से संबंधित व्यवसायों के परिसरों और विकास बहल समेत फैंटम फिल्म्स के अन्य प्रमोटरों से जुड़े परिसरों पर भी तलाशी की गई है। यहीं नहीं इन सितारों के खिलाफ कथिततौर पर बड़े स्तर पर आयकर में चोरी का मामला है। इन लोगों के मुंबई और यहां से बाहरी ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छापेमारी में कई अन्य बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं।