नहीं माने मोदी तो मां ने कहा, वो तेरी भी न होगी

अनुप्रिया पटेललखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में आज 19 नए चेहरों को शामिल किया गया। कैबिनेट में शामिल होने वाले सभी चेहरों के साथ उनके परिवार वाले भी बेहद खुश दिखे। लेकिन मोदी की एक मंत्री पर उनकी ही मां ने कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर किसी को भरोसा नहीं होगा। वह मंत्री हैं यूपी की मिर्जापुर सीट से लोकसभा सांसद अनुप्रिया पटेल ।

अनुप्रिया पटेल पर उनकी मां का तंज

अनुप्रिया पटेल को मोदी कैबिनेट में राज्‍यमंत्री का दर्जा मिला है। लेकिन इस बात से उनकी मां खुश नजर नहीं आ रहीं। अनुप्रिया की मां ने अपनी बेटी के मंत्री बनने पर कहा कि जो मेरी न हो सकी वो मोदी की क्‍या होगी। इससे पहले भी अनुप्रिया की मां ने मोदी से अपील की थी कि वह उन्‍हें अपनी कैबिनेट में जगह न दें।

अनुप्रिया की मां ने आज नाराजगी जताते हुए शपथ ग्रहण के दौरान अपने टीवी सेट को भी बंद रखा। आपको बता दें कि अनुप्रिया पटेल अपना दल के टिकट व भाजपा से गठबंधन कर यूपी की मिर्जापुर सीट से लोकसभा पहुंची थीं। हालांकि आज मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने इस बात पर अपने पत्ते नहीं खोले कि उनके धड़े का भाजपा में विलय हुआ है या नहीं।

अनुप्रिया पटेल ने यह जरूर कहा कि आज वो जो कुछ भी हैं अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हैं। वहीं उनकी मां कृष्ण पटेल ने कहा कि अनुप्रिया पटेल उनकी पार्टी अपना दल में नहीं हैं, उन्हें पिछले साल ही पार्टी से निकाल दिया गया था। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि जो अपनी मां की नहीं हुई वो मोदी की क्या होगी।

बीते साल अक्‍टूबर में कृष्‍ण पटेल ने अनुप्रिया को अपना दल पार्टी के महासचिव पद से हटा दिया था। उनकी जगह उनकी बड़ी बहन पल्‍लवी पटेल को राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष बनाया गया था। यहीं से दोनों के बीच एक तरह की दीवार खड़ी होती चली गई। आपको बता दें कि अपना दल के संस्‍थापक सोने लाल पटेल अब इस दुनिया में नहीं हैं।

LIVE TV