सीएम ने पेश किया 25 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट

अनुपूरक बजटलखनऊ। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज 25 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश कर दिया। इस बीच विपक्ष ने भारी हंगामा किया। बसपा, बीजेपी और कांग्रेस के विधयाकों ने जमकर हंगामा किया।

वे लोग बुलंदशहर कांड, कैराना पलायन और दलित अत्‍याचार के मुद्दे पर अखिलेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

जिसके बाद हंगामा कर रहे बसपा सदस्यों को मार्शलों का प्रयोग कर बाहर निकाल दिया गया। गौरतलब है कि चुनावी वर्ष होने के नाते मुख्यमंत्री अपने विकास के वादों को पूरा करने के लिए यह बजट पेश किया।

दरअसल मुख्यमंत्री चाहते हैं कि उनके द्वारा लांच किये गए विकास प्रोजेक्ट्स के लिए किसी भी तरह की धन की कमी न हो।

इस अनुपूरक बजट में 14 हजार करोड़ केन्द्रांश होगा। इससे पहले सरकार ने इस साल 3 लाख 46 हजार करोड़ का बजट पेश किया था, जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट था।

मुख्यमंत्री इस बजट के पैसों को गांव में सड़क, एक्सप्रेसवे, 24 घंटे बिजली सप्लाई और मेट्रो प्रोजेक्ट्स में खर्च करेंगे। इसके अलावा, नदियों के सौंदर्यीकरण में भी पैसे खर्च होंगे।

LIVE TV