अनुपम खेर ने किया नसीरूद्दीन पर वार, बोले- क्या जवानों पर पत्थर फेंकने से ज्यादा आजादी चाहिए?

नई दिल्ली। नसीरुद्दिन शाह के बयान के बाद से लगातरा देश के माहौल में अफरा-तफरी देखने को मिल रही है। बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में बुलंदशहर मामले में एक बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि गाय की जान की कीमत एक पुलिस वाले की जान की कीमत से ज्यादा है। उन्होंने देश में रहने के लिए अपने बच्चों के लिए डर जताया था, जिसके बाद चारों तरफ से फिल्म कलाकार नसीरूद्दीन शाह घिर गए है।

मामले की गरमाहट को देखते हुए एक बार फिर से नसीरूद्दीन मीडिया से रूबरू हुए थे और कहा था कि मैने यह बयान एक चिंतित भारतीय के रूप में दिया था, लेकिन पता नहीं क्यों लोग मुझे देश का गद्दार कह रहे है।

ज्यादा टॉयलेट आना कहीं किसी बीमारी की तरफ तो इशारा नहीं करता है, आप भी जानें

इस मामले में अब अनुपम खेर भी आ गए है। उन्होंने अपने साथी नसीरूद्दीन शाह पर जुबानी वार किया। उन्होंने नसीरूद्दीन के गाय वाले बयान पर वार करते हुए कहा कि जवानों पर पत्थर फेंकने से ज्यादा क्या आजादी चाहिए।

अनुपर खेर का कहने का मतलब था कि जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक खुलेआम जवानों पर पत्थर फेंक रहे है और यहां कुछ अल्पसंख्यकों का कहना है कि वो देश में अपने आपको सुरक्षित औऱ आजाद महसूस नहीं करते है। जुबानी जंग लगातार छिड़ी हुई है।

LIVE TV