अध्यापक ने अकेले ही बदल डाली किस्मत! प्राइमरी स्कूल प्राइवेट स्कुलों को दे रहा चुनौती

देवरियाः हर तरफ हरियाली, पिने को स्वच्क्ष पानी, पौष्टिक भोजन, खेल के उचित संसांधन, स्मार्ट क्लास, बच्चो के पढ़ाने के लिए योग्य अध्यापक यह तस्वीर है देवरिया जनपद के लार ब्लाक के रावतपार अमेठिया के आदर्श प्राथमिक विद्यालय की जहाँ आज जिले में अधिकतर प्राथमिक विद्यालय की स्थिति दयनीय बनी हुई है।

लेकिन यह एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय है, जो बच्चों के अनुशासन व हुनुर के दम पर कॉन्वेंट स्कूलो को चुनौती देने का काम कर रहा है ! आदर्श प्राथमिक विद्यालय में अध्यपकों की मेहनत अब रंग ला रही है।

विद्यालय के अंदर स्वच्छ व हरा भरा परिसर व यहां के हुनरमंद बच्चों के हुनर की तारीफ जितनी की जाये उतना कम है। विद्यालय की लोकप्रियता को देख हर साल यहां बच्चों की संख्या में लगतार बढ़ोतरी होती जा रही है।

बच्चों के बढ़ते तादात से क्लास रूम खचाखच भरा रहता है। आज इस विध्यालय कि स्थिति ये है कि परिजन अपने बच्चो का नाम दूसरे विध्यालयो से कटवा कर इस विध्यालय में पढ़ने को भेज रहे है ! बच्चो को पढ़ने के लिए स्मार्ट कंप्यूटर क्लास, पीने के लिये स्वच्छ पानी, गुड़वत्ता पूर्ण भोजन के साथ साथ बच्चो के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है ! यहाँ के प्रधानाध्यापक अपनी सेलरी से हर महीने हजारो रुपये विध्यालय के विकास में खर्च करते है। बच्चो का कहना है कि हमें यहाँ इंग्लिस मीडियम स्कूलों की तरह पढ़ाया जाता है जिससे हमें पढ़ने में मजा आता है।

वहीं इस मामले पर विध्यालय प्रधानाध्यापक का कहना था कि मेरा विध्यालय मॉडल विद्यालय है । अनेको अवार्ड मिल चुके है। मै चाहता हु की बाकि लोग भी अपने विध्यालय को मॉडल विध्यालय बनाये ! वैसे इस ब्लाक में कई और मॉडल स्कुल बन रहे है जो काफी अच्छा साबित हो रहा है। हम अन्य लोगो से यह कहना चाहते है की जो लोग परदे में छिप कर काम कर रहे है उन्हें भी सामने आना चाहिए ! जिससे सभी जागरूक हो ! आज स्थिति यह है की कही बच्चे है तो अध्यापक नहीं है और जहा अध्यापक है वहा बच्चे नहीं है ! इस विध्यालय की सुंदरीकरण में हमारे ग्राम प्रधान जी की अहम् भूमिका है।

जय कन्हैया लाल की…कृष्णनगरी मथुरा में जन्माष्टमी की धूम…

इस मामले पर जब हम बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की तो उनका कहना था की सबसे पहले मै रावत पार अमेठिया के प्रधानाध्यापक अफाक अहमद और उनकी टीम को उनके इस कार्य पर बधाई देता हु ! उन्होंने सरकारी सुबिधा और अपने सहयोग से जो योगदान दिया है वह काबिले तारीफ है ! हम आशा करते है कि उनसे लोग एक प्रेणना लेकर अपने विद्यालय को भी वैसा बनायें।

LIVE TV