अफगानिस्तान न्यायालय में आतंकवादी हमला, जज समेत 7 की मौत

अदालत मेंकाबुल| अफगानिस्तान के लोगार प्रांत की एक अदालत में रविवार को हुए आतंकवादी हमले में एक वरिष्ठ स्थानीय न्यायाधीश सहित करीब सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, हमला पूर्वाह्न् 11 बजे प्रांतीय श्हर पुल-ए-आलम शहर में हुआ।

अदालत में हमला

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, लोगार प्रांतीय अपील अदालत में रविवार को हुए हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए।”

अधिकारी ने कहा कि हमले में जान गंवाने वालों में प्रांतीय अपीलीय अदालत के प्रमुख अकरम नेजात भी शामिल हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमला उस वक्त हुआ, जब इमारत के भीतर एक आधिकारिक समारोह चल रहा था। अकरम हाल ही में प्रांतीय अदालत के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे।”

उन्होंने बताया कि दो आत्मघाती हमलावर भी मारे गए और परिसर के भीतर विस्फोट की आवाज भी सुनी गई।

LIVE TV