अज्ञात वाहन की टक्कर से फिशिंग कैट की हुई मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम !

रिपोर्ट – महेंद्र सिंह

बिजनौर : जनपद के उलेढा गांव में किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे फिशिंग कैट के बच्चे को टक्कर मार दी | मौके पर ही उसकी मौत हो गई |

वन विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए चांदपुर रेंज ऑफिस भेज दिया गया है |

बिजनौर चांदपुर मार्ग पर उलेढा गांव के पास एक फिशिंग कैट का बच्चा सड़क पार कर रहा था | सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसको जोरदार टक्कर मार दी | टक्कर लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई |

 

गौशाला है सिर्फ नाम की, 4 गायों की हुई मौत, कोई नहीं ध्यान देने वाला !

 

देखने मे लग रहे गुलदार जैसे जानवर को देखते ही आस-पास के लोगो मे हड़कंप मच गया | थाना हीमपुर पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना वन विभाग को दी | मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

रेंजर चांदपुर ने बताया कि यह लैपर्ड नहीं है ये फ़िशिंग कैट है | जिसकी मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई है |

 

LIVE TV