पूरे देश में आज अजा एकादशी की धूम, जानें इसका महत्व और व्रत की विधि

आज पूरे देश में अजा एकादशी मनाई जा रही है. यह अजा एकादशी भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. इस व्रत को रखने से घर में हमेशा शांति का माहोल रहता है साथ ही मन की सभी मुराद भी पूरी होती है. इस दिन अपने हिसाब से दान का भी विशेष महत्व है.

अजा एकादशी

अजा एकादशी पर पाएं तमाम मुश्किलों से छुटकारा

– अजा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा उससे एक दिन पहले  दशमी तिथि की रात्रि से ही  व्रत नियम को लेकर शुरू हो जाती है

– सुबह सूर्योदय से पहले उठें और अपने स्नान के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करें  और साफ कपड़े पहन कर विष्णु भगवान का ध्यान करना चाहिए

– पूर्व दिशा की तरफ एक पटरे  पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की फोटो को स्थापित करें

धूप दीप जलाएं और मिट्टी का कलश स्थापित करें

– भगवान विष्णु को अपने सामर्थ्य के अनुसार फल फूल पान सुपारी नारियल लौंग आदि अर्पण करें और स्वयं भी पीले आसन पर बैठ जाये

– अपने दाएं हाथ में जल लेकर अपनी मुश्किलों को खत्म करने की प्रार्थना भगवान विष्णु से करें

– ॐ अच्युताय नमः मन्त्र का 108 बार जाप करें

– पूरा दिन  निराहार रहकर शाम के समय अजा एकादशी की व्रत कथा सुनें और फलाहार करें

– शाम के समय भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने एक गाय के घी का दीपक जलाएं

– अब दूसरे दिन सुबह ब्राह्मणों को भोजन कराकर तथा दक्षिणा देकर उसके बाद स्वयं खाना खाना चाहिये

कश्मीरी नेताओं पर जल्द बड़ा फैसला लेगी सरकार, जिसे लेकर केंद्र झेल रहा है विपक्ष की नाराजगी

अजा एकादशी पर क्या क्या सावधानियां बरतें

– अजा एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठे स्नान करके साफ हल्के रंग के कपड़े पहने

– घर में प्याज लहसुन और तामसिक भोजन का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें

– सुबह और शाम एकादशी की पूजा पाठ में साफ-सुथरे कपड़े पहन कर ही व्रत कथा सुने

– अजा एकादशी की पूजा में हर कार्य में विजय के लिए शांति पूर्वक माहौल बनाए रखें

– अजा एकादशी पर एक आसन पर बैठकर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय और ॐ श्रीं श्रीये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें

अफगानिस्तान के लिए डोनाल्ड ट्रंप की यह वो दो चिंता की बातें, कहीं भारत पर ना पड़ जाए भारी?

रुका हुआ धन पाने के लिए अजा एकादशी पर करें महाउपाय

– 11 मुठी सफेद साबुत चावल ले और उसमें पिसी हुई शुद्ध हल्दी मिलाये

-11 साबुत सुपारी और एक रुपये का सिक्का उस पर रखें और रोली मौली धूप दीप से पूजन करे

– ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मन्त्र का 3 माला जाप करें जाप के बाद  सारी सामग्री को पीले रेशमी कपड़े में बांधकर अपने घर के धन रखने के स्थान पर रखें

– किसी बुजुर्ग सुहागन स्त्री के चरण स्पर्श करें ऐसा करने से घर के अंदर धन की बरकत होगी और रुका हुआ धन भी मिलेगा.

 

LIVE TV