कश्मीरी नेताओं पर जल्द बड़ा फैसला लेगी सरकार, जिसे लेकर केंद्र झेल रहा है विपक्ष की नाराजगी

कश्मीर में आर्टिकल 370 के ख़त्म करने के बाद माहौल को अपने काबू में रखने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के सरकार ने शीर्ष कश्मीरी नेताओं को नजरबन्द किया था. इसे लेकर अब जब कश्मीर में माहौल शांत हो गया है तो सरकार कश्मीरी नेताओं की नजरबंदी को हटाने को लेकर जल्द फैसला लेने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी के G7 सम्मलेन से वापस लौटते ही इसे लेकर बातचीत संभव है.

kashmiri politician

सूत्रों ने बताया कि अलगाववादियों पर तो नहीं, लेकिन नजरबंद मुख्य धारा के नेताओं की पर सरकार विचार कर रही है। हालांकि अंतिम फैसला राज्य की ताजा स्थिति पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा। अनुच्छेद 370 खत्म करने से पहले और बाद में सरकार ने अब तक विपक्ष के साथ कोई संवाद नहीं किया है।

अफगानिस्तान के लिए डोनाल्ड ट्रंप की यह वो दो चिंता की बातें, कहीं भारत पर ना पड़ जाए भारी?

सूत्रों का कहना है कि सरकार अब विपक्षी नेताओं से बात करेगी। फिलहाल यह तय नहीं है कि सर्वदलीय बैठक के जरिये बातचीत होगी या सरकार के प्रतिनिधि विभिन्न दलों के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि पीएम सोमवार शाम स्वदेश लौटेंगे। इसके बाद भावी रणनीति तैयार होगी।

LIVE TV