अजय ने काजोल बताया कंजूस,यहां शूटिंग कर बताते हैं पैसे
मुंबई.करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण में हालही में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपने पति अजय देवगन संग पहुंची थी। शो के दौरान इस कपल की लाइफ की कई सीक्रेट बातों का खुलासा हुआ।
शो के दौरान काजोल ने खुलासा किया कि वह हमेशा सस्ते कपड़ो की तलाश में रहती हैं और पैसों के मामले में काफी कंजूस हैं। काजोल के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके उनके बेस्ट फ्रेंड करण जौहर ने बताया कि कैसे विदेशों में शूटिंग के दौरान काजोल अपने लिए कुछ नहीं खरीदती थी। काजोल के साथ आए अजय ने भी इस बात पर सहमति जताई और कहा कि कई बार काजोल ने रोड साइड शॉपिंग की है।
अजय ने बताया कि उनकी पत्नी अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं और कम से कम पैसे के कपड़े मंगवाने की कोशिश करती हैं। जब पार्सल घर आते हैं तो काजोल उन्हें कीमत बताते हुए यह जाहिर करने की कोशिश करती हैं कि हर चीज उन्होंने कितने सस्ते में खरीदी हैं।
2 बर्थडे पर तैमूर अली खान को पापा-मम्मी की तरफ से मिलेगा बड़ा सरप्राइज