‘सिंघम’ ने किया अपनी साली साहिबा के लिए ये काम, कह उठी-‘जीजा जी हों तो ऐसे…’
मुंबई.बॉलीवुड के दरियादिल कलाकारों में से एक अजय देवगन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए चौबीस घंटे तैयार रहते हैं। यही कारण है कि बॉलीवुड पार्टीज अटेंड किए बिना उनकी इंडस्ट्री में अच्छी खासी साख है और लोग उनकी इज्जत करते हैं।
आप इंडस्ट्री के लोगों से पूछेंगे तो वो यही कहेंगे कि अगर अजय देवगन को आपकी बात समझ आ गई तो वो आपके लिए जमाने तक से लड़ जाएंगे लेकिन आपकी मदद जरूर करेंगे। बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों की सालों साल मदद करने के बाद अब बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन अपनी साली तनीषा मुखर्जी के लिए भी मदद करने जा रहे हैं।
अब यह तो आप जानते ही हैं कि तनीषा मुखर्जी का करियर सालों से डामा डोल चल रहा है। उन्होंने बॉलीवुड में कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स किए हैं लेकिन उनकी नइया बीच मझधार में ही फंसी रह गई है और वो लोगों के बीच अपनी बड़ी बहन काजोल की तरह पहचान नहीं बना पाई हैं।
हालांकि अब अजय देवगन ने तनीषा मुखर्जी की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। अगर बॉलीवुड के गलियारों से सामने आ रही ताजा खबरों की मानें तो अजय देवगन बहुत ही जल्द एक टीवी शो निर्माण करने जा रहे हैं, जिसमें उनकी साली साहिबा तनीषा मुखर्जी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। एक तरह से यह तनीषा मुखर्जी का कमबैक प्रोजेक्ट होगा।
ग्रेटर नोएडा में रेरा ने किया ये बड़ा ऐलान, क्या आप भी जानें
देखना दिलचस्प रहेगा कि जब तनीषा मुखर्जी अपना टीवी शो लेकर आएंगी तो उसे कैसा रिस्पांस मिलेगा। हालांकि यह बात कहने में हमें किसी प्रकार का गुरेज नहीं है कि तनीषा के नए शो को अजय देवगन के नाम का फायदा जरूर मिलेगा।
बता दें अजय देवगन के नाम के दम पर तनीषा मुखर्जी के नए शो को जबरदस्त शुरुआत मिल सकती है लेकिन शो का भविष्य तनीषा की अदाकारी और शो के विषय पर ही निर्भर करेगा। वैसे आप तनीषा को छोटी स्क्रीन पर देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।