अजय देवगन के पिता के निधन पर बिग बी को लगा झटका, लिखा इमोश्नल ब्लॉग

 

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हुए 5 दिन बीत चुके हैं. शनिवार को अजय देवगन पिता की अस्थियां लेकर नासिक पहुंचे. यहां उन्होंने रामकुंड में पूरे विधि-विधान से पिता की अस्थियां विसर्जित की. इस दौरान अजय देवगन को देखने के लिए घाट पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. अस्थियां प्रवाहित करने के बाद अजय तुरंत वहां से निकल गए.

ajay devgan

बता दें कि वीरू देवगन का निधन 27 मई को मुंबई में हुआ था . लंबे समय से वो बीमार चल रहे थे . अस्पताल में उन्हें हार्ट अटैक आया था. अजय देवगन ने मुंबई में ही वीरू देवगन की प्रेयर मीट आयोजित की थी . वीरू देवगन बॉलीवुड के फेमस स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर थे . उन्होंने ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘स्वर्ग से सुंदर’, ‘दस नंबरी’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘क्रांति’, ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘आखिरी रास्ता’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘फूल और कांटे’, ‘इश्क’ जैसी हिट फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया.

ऐसा क्या कह दिया इस खान ने कि जावेद जाफरी ने कह डाला उन्हें फ्लॉप एक्टर?

1999 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ‘हिंदुस्तान की कसम’ बनाई थी. उन्होंने ही अपने बेटे अजय देवगन को फिल्म ‘फूल और कांटे’ से लॉन्च किया था। वीरू देवगन इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे . वीरू देवगन के अंतिम संस्कार में पूरा बच्चन परिवार, रानी मुखर्जी, सनी देओल, शाहरुख खान समेत कई सितारे पहुंचे थे.

वीरू देवगन के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं . अमिताभ बच्चन और वीरू देवगन अच्छे दोस्त थे . उनके निधन से बिग बी को झटका लगा है. बिग बी ने उनके लिए एक ब्लॉग भी लिखा था. वहीं डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी वीरू देवगन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया था .

रोहित शेट्टी ने लिखा, ‘ये असली पिता थे जिन्होंने अपने बेटों को हीरो बनाया.’ अपने बारे में बताते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा, ’16 साल की उम्र में स्टंट करना शुरू कर दिया और अब भी 45 साल की उम्र में स्टंट कर रहा हूं, मैं जानता हूं कि एक दिन वह इंसान मुझ पर गर्व करेंगें जो स्वर्ग में हैं, मेरे पिता मेरे गुरु- वीरू देवगन.’

 

LIVE TV