एंजेलिना ने फिर लिया तलाक, इस बार गवाह बनी ये खास जगह

एंजेलिना जोलीलंदन : हॉलीवुड के फेमस कपल एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के अलग होने की खबरें पहले ही सुर्खियों में बनी हुई हैं.

लेकिन अब मैडम तुसाद म्यूज़ियम ने भी इन कपल के पुतले को अलग कर दिया है. म्यूज़ियम ने यह जानकारी और एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.

इन दोनों कपल का पुतला साल 2013 में लगाया गया था.

यह भी पढ़ें; एमी अवार्ड्स के बाद प्रियंका के साथ ‘क्वांटिको 2’ में भी आएंगे नजर

एंजेलिना के पुतले को एक्टर निकोल किडमैन के पुतले के पास रखा गया है और पिट का पुतला मोर्गन फ्रीमैन के साथ रखा गया है.

यह भी पढ़ें; जब रणवीर सिंह करेंगे सबको खामोश

एंजेलिना जोली की शादियां

वैसे तो एंजेलिना हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं.

लेकिन उन्हें शादीशुदा ज़िन्दगी रास नहीं आती.

 

इससे पहले ब्रैड पिट से शादी से पहले एंजेलिना ने दो शादियां की थी, लेकिन दोनों शादियां कुछ समय बाद टूट गई.

साल 1996 में एंजेलिना ने पहली शादी हॉलीवुड एक्टर जॉनी ली मिलर से की थी.

ये शादी 3 साल चली उसके बाद दोनों का तलाक हो गया.

इसके बाद साल 2000 जोली ने अमेरिकन सिंगर बिली बॉब थोर्नटन से दूसरी शादी की ये शादी भी 3 साल ही चल चली और दोनों अलग हो गए.

एंजेलिना और ब्रैड दस साल तक बिना शादी के साथ रहे और 2014 में दोनों ने शादी कर ली.

अब शादी के दो साल बाद एंजेलिना ने बीते सोमवार को तलाक के लिए अर्जी दे दी है.

LIVE TV