अजय कुमार लल्लू ने लिखा “CM योगी” को पत्र,कही यह बात…

उत्तर प्रदेश। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  ने किसानों की दुरदर्शा को देखते हुए  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने किसानों की समस्याओं से संबंधित बातों का जिकर किया है,साथ ही मदद किए जानें की भी अपील की है।लल्लू ने पत्र में लिखा है कि इस कोरोना महामारी में किसानों के ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरे देश का पेट भरने वाले किसानों के पास समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि किसानों के लिए बिजली की बढ़ी हुई दरें चिंता का विषय बनी हुई हैं. किसानों के पास फूटी कौड़ी नहीं है, इस स्थिति में किसानों के चार महीनों के ट्यूबवेल और घर के बिजली बिल माफ किए जाएं. साथ ही साथ बिल के ऊपर लगने वाला सरचार्ज भी माफ हो।

रामायण में हनुमान का रोल निभाने वाले दारा सिंह खाते थे सिर्फ पूरे दिन में 100 बादाम

उन्होंने मांग की किसानों के लोन पर भी चार महीने का ब्याज माफ हो. उनके केसीसी तथा अन्य लोन पर कटी हुई आर-सी पर तुरंत रोक लगायी जाए और उस पर भी पेनल्टी और ब्याज माफ किया जाए।

 

अजय कुमार लल्लू ने सीएम को भेजे गए पत्र में लिखा है कि महामारी के चलते किसानों की गेंहू खरीद नहीं हुई, घर घर जाकर फसल खरीद का वादा जुमला साबित हुआ है. जिन किसानों ने गेंहूं क्रय क्रेंदों पर बेचा उनका भुगतान नहीं हुआ. आप से गुजारिश है कि गेंहू किसानों की गाढ़ी कमाई का भुगतान तत्काल किया जाए। गन्ना किसानों का भी बकाया भुगतान हो।

 

बसों के संचालन पर प्रियंका ने लिखा था पत्र
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लेटर लिखकर कांग्रेस की ओर से प्रदेश में एक हाजर बस संचालन में सहयोग मांगा था. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी घोषणा के अनुरूप बसों के संचालन में सफल नहीं रही है. लोग पैदल चलने को मजबूर हैं। जिससे सड़क दुर्घटना भी बढ़ रही है।

 

LIVE TV