अच्छी खबर: अब भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों को शिक्षक देंगे मनोवैज्ञानिक परामर्श, खास हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन

देशभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर के कारण हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। चारों ओर तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है। ऐसे में लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लोग रोजाना इससे होने वाली मौतों को देख कर परेशान होते जा रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक अच्छी व सकारात्मक खबर सामने आ रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में बीते दिन यानी शुक्रवार को कोविड-19 के दौर में सोशल मीडिया की भूमिका विषय पर एक व्याख्यान को आयोजित किया गया।

इसी के साथ भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला द्वारा एक मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं सहायता हेल्पडेस्क का उद्घाटन किया गया। गौरतलब है कि लगातार बढ़ते कोरोना महामारी के कारण समस्त विद्यार्थी तनाव ग्रस्त हो चुके हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई यह खास हेल्प डेस्क उन तमाम विद्यार्थियों का तनाव दूर करने में मदद करेगी। यदि बात करें विश्वविद्यालय के कुलसचिव अशोक कुमार अरविंद की तो उन्होंने बताया कि इस हेल्प डेस्क के लिए मीडिया प्रभारी, डॉ. तनु डांग एवं समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. नीरज शुक्ला को परामर्शदाता के रूप में नामित किया गया है। उपर्युक्त नामित शिक्षक रोजाना 2 घंटे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ फोन लाइन पर ही परामर्श देंगे।

गौरतलब है कि बीते साल भी कोविड-19 के चलते इन शिक्षकों ने अपने विद्यार्थियों को परामर्श देने का काम किया था। जहां फोन कॉल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से छात्र अपनी परेशानियों को इन शिक्षकों के साथ साझा कर सकते थे। कुछ ऐसा ही इस बार भी किया गया। विश्वविद्यालय से जुड़े समस्त छात्रों के साथ इन शिक्षकों का फोन नंबर प्रसारित किया गया ताकि जब भी कभी जरूरत पड़े वह (छात्र) खुद बिना संकोच के फोन कॉल कर परामर्श ले सकें। वकाई इस संकट काल के दौरान यह खास हेल्प डेस्क छात्रों के लिए बेहद महात्वपूर्ण है।

LIVE TV