अगले CBI चीफ को लेकर समिति की बैठक, पीएम मोदी के नेतृत्व में घोषित किया जाएगा नाम

देश में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुख का पद बीते मार्च से खाली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूर्व सीबीआई प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ल बीते मार्च को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसके बाद अब तक सीबीआई प्रमुख का पद रिक्त पड़ा हुआ है। जिसके मद्देनजर आज यानी 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक होगी। इस बैठक में अगले सीबीआई प्रमुख की नियुक्ती को लेकर मंथन होगा। वहीं इस बैठक के बाद अधिकारियों के द्वारा नए सीबीआई प्रमुख का नाम घोषित किए जाने की पूरी अशंका है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ब्यूरो प्रमुख के नाम पर मुहर लगाने के लिए होने वाली इस बैठक में ना ही सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि उच्चतम न्यायलय के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना और विपक्ष दल के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे। इस बैठक में उन सभी नामों को लेकर चर्चा होगी जो इस पद की भारी जिम्मेदारी बड़ी आसामी से संभाल सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि कोरोना महामारी के चलते यह बैठक पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सूत्रों के अनुसार अब से कुछ ही देर में समिति की बैठक शुरु हो सकती है।

LIVE TV