अगर हथेली पर हैं ये रेखाएं तो समझ लें किसी सरकारी नौकरी के पद पर जरूर पहुंचेंगे आप

नई दिल्ली। हर क्षेत्र धीरे-धीरे ऐसा होता जा रहा है कि नौकरियों से ज्यादा आवेदन हो रहे हैं। और हो भी क्यों ने आजकल लोग पढ़े लिखे ज्यादा हैं और नोकरियां उतनी ही है या थोड़ी-बहुत बढ़ी हैं।

ऐसे में युवाओं का दर-दर भटकना लाजमी है। अच्छी नौकरी की तलाश में आजकल युवा दिन रात एक कर देते हैं। मेहनत में कई बार कोई कमी नहीं होती है, लेकिन मेहनत के साथ-साथ किस्मत का साथ होना भी आवश्यक है। मेहनत और किस्मत अगर दोनों ही इंसान का साथ दें तो उसे सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता।

कई बार तमाम प्रयासों के बाद भी नौकरी हमारे हाथ नहीं लगती है, लेकिन अगर हाथ में सरकारी नौकरी का योग है तो आज नहीं तो कल आप उसे हासिल कर रहेंगे।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे योग हैं जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि किसी व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं। अगर हां, तो कब सरकारी नौकरी?

पहला संकेत के आधार पर जिन लोगों की हथेली में गुरु यानि कि वृहस्पति पर्वत उठा हुआ होता है और उस पर कई सारी सीधी रेखाएं होती हैं तो ऐसे लोगों में सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं काफी अधिक रहती हैं।

दूसरा संकेत के आधार पर यदि भाग्य रेखा से निकलकर कोई शाखा सूर्य पर्वत (जो रिंग फिंगर के नीचे होता है) की ओर जाती है तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिल सकता है।

55 साल के व्यक्ति ने 22 सालों से लिव-इन में रह रहने के बाद की शादी, 5 महीने की पोती बनी गवाह

जिन लोगों की हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ हो और इस पर्वत पर केवल मात्र एक सीधी रेखा बिना किसी रुकावट की हो तो सरकारी नौकरी मिलने के चासेंज काफी है।

यदि हथेली में गुरु पर्वत पर सूर्य पर्वत से चलकर कोई रेखा आ रही हो तो यह भी काफी शुभ है।

LIVE TV